गाजा में किए गए इजराइली हमले तो सिर्फ शुरुआत है : नेतन्याहू

गाजा में किए गए इजराइली हमले तो सिर्फ शुरुआत है : नेतन्याहू

गाजा में किए गए इजराइली हमले तो सिर्फ शुरुआत है : नेतन्याहू
Modified Date: March 19, 2025 / 12:49 am IST
Published Date: March 19, 2025 12:49 am IST

दीर अल-बलाह, 18 मार्च (एपी) इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि गाजा में मंगलवार को किए गए हवाई हमले ‘‘सिर्फ शुरुआत है’’ और सभी युद्धविराम वार्ताएं ‘‘हमले जारी रहने’’ के दौरान होंगी।

राष्ट्रीय टेलीविजन पर प्रसारित रिकॉर्डेड (पहले से रिकॉर्ड) बयान में कहा गया कि नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल तब तक हमले करता रहेगा जब तक कि वह अपने सभी युद्ध लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर लेता, जिसमें हमास को नष्ट करना और इसके द्वारा बंधक बनाए गए सभी लोगों को छुड़ाना शामिल है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमास द्वारा इससे पहले रिहा किए गए बंधकों से यह साबित हो गया है कि उन्हें (बंधकों को) छुड़ाने के लिए सैन्य दबाव एक आवश्यक शर्त है।’’

 ⁠

इजराइल ने मंगलवार सुबह गाजा पट्टी क्षेत्र में हवाई हमले किए, जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 404 फलस्तीनी मारे गए। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

भााषा

प्रीति प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में