इजराइली सैनिकों ने वेस्ट बैंक में फलस्तीनी चरमपंथी को ढेर किया

इजराइली सैनिकों ने वेस्ट बैंक में फलस्तीनी चरमपंथी को ढेर किया

  •  
  • Publish Date - September 25, 2022 / 02:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

यरूशलम, 25 सितंबर (एपी) इजराइली सैनिकों ने शनिवार रात उत्तरी वेस्ट बैंक में छापेमारी की कार्रवाई के दौरान एक संदिग्ध फलस्तीनी बंदूकधारी को मार गिराया। इजराइली और फलस्तीनी मीडिया में प्रकाशित खबरों में यह जानकारी दी गई है।

इजराइली सेना ने कहा कि नबलस शहर के नजदीक उसके सैनिक कार्रवाई कर रहे थे, तब कार और मोटरसाइकिल पर सवार सशस्त्र लोगों ने गोलीबारी शुरू कर दी।

स्थानीय चरमपंथी समूह ‘डेन ऑफ लायन्स’ ने दावा किया है कि उसका सदस्य सईद अल कुनी ‘कब्जा करने वाले बलों के साथ झड़प’ में मारा गया है।

उल्लेखनीय है कि इजराइल में साल की शुरुआत में फलस्तीन की तरफ से किए गए हमलों के बाद से इजराइली सैनिक उत्तरी वेस्ट बैंक में लगातार रात में छापेमारी की कार्रवाई कर रहे हैं।

एपी धीरज पारुल

पारुल