इजराइल का हवाई क्षेत्र अगले आदेश तक उड़ानों के लिए बंद: इजराइल विमानपत्तन प्राधिकरण

इजराइल का हवाई क्षेत्र अगले आदेश तक उड़ानों के लिए बंद: इजराइल विमानपत्तन प्राधिकरण

  •  
  • Publish Date - June 24, 2025 / 10:45 AM IST,
    Updated On - June 24, 2025 / 10:45 AM IST

दुबई, 24 जून (एपी) इजराइल विमानपत्तन प्राधिकरण ने कहा कि ईरान के हमलों के कारण उन्हें देश के हवाई क्षेत्र को उन सभी यात्री विमानों के लिए बंद करना पड़ा है, जो मंगलवार को इजराइल के हवाई अड्डों पर उतरने या उनसे से प्रस्थान करने वाले थे।

इनमें आपातकालीन उड़ानें भी शामिल हैं।

इजराइल के मीडिया के अनुसार, कुछ उड़ानों को भूमध्य सागर के ऊपर चक्कर लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

ईरान के साथ युद्ध शुरू होने के बाद से इजराइल के हवाई अड्डे बंद हैं, लेकिन पिछले कुछ दिन में कुछ आपातकालीन उड़ानें आनी-जानी शुरू हो गईं थीं।

एपी वैभव मनीषा

मनीषा