इजराइल के विदेश मंत्री पहली बार जाएंगे यूएई

इजराइल के विदेश मंत्री पहली बार जाएंगे यूएई

  •  
  • Publish Date - June 21, 2021 / 10:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

यरुशलम, 21 जून (एपी) इजराइल के नये विदेश मंत्री याइर लेपिड अगले सप्ताह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जाएंगे। अब तक के इतिहास में किसी इजराइली नेता का यह पहला यूएई दौरा होगा।

दरअसल, अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मध्यस्थता के कारण इजराइल और यूएई ने पिछले वर्ष एक समझौते के तहत राजनयिक संबंधों को बहाल करने पर सहमति जताई थी। इजराइल और अमेरिका में बनी दोनों ही नयी सरकारों ने कहा है कि वे उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में अन्य अरब देशों के साथ भी ऐसे ही समझौते किए जाएंगे।

इजराइल के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि लेपिड 29 और 30 जून को यूएई के दौरे पर होंगे, जहां वह अबू धाबी में इजराइली दूतावास और दुबई में एक वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे।

एपी रवि कांत दिलीप

दिलीप