गाजा में गिरजाघर पर हवाई हमले में पादरी घायल, इटली की प्रधानमंत्री ने साधा इजराइल पर निशाना

गाजा में गिरजाघर पर हवाई हमले में पादरी घायल, इटली की प्रधानमंत्री ने साधा इजराइल पर निशाना

गाजा में गिरजाघर पर हवाई हमले में पादरी घायल, इटली की प्रधानमंत्री ने साधा इजराइल पर निशाना
Modified Date: July 17, 2025 / 05:05 pm IST
Published Date: July 17, 2025 5:05 pm IST

दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी), 17 जुलाई (एपी) उत्तरी गाजा में स्थित होली फैमिली गिरजाघर पर बृहस्पतिवार सुबह हुए हमले में पादरी समेत कई लोग घायल हो गए। कैथोलिक चर्च के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पादरी फादर गेब्रियल रोमानेली दिवंगत पोप फ्रांसिस के करीबी माने जाते हैं। दोनों अकसर गाजा में जारी युद्ध को लेकर बात किया करते थे। पोप फ्रांसिस का इस साल अप्रैल में निधन हो गया था।

अधिकारियों ने बताया कि हमले में गिरजाघर क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऐसा प्रतीत होता है कि इजराइली टैंकों की गोलाबारी से यह हमला हुआ है।

 ⁠

अल-अहली अस्पताल के कार्यवाहक निदेशक फदल नईम के अनुसार, गिरजाघर में ईसाई और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों को शरण दी गई थी, जिनमें कई विकलांग बच्चे भी शामिल थे।

नईम ने बताया कि कम से कम दो लोगों की हालत गंभीर है।

इजराइली सेना ने इस हमले पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की।

इतालवी प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने गिरजाघर पर हमले के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने कहा, ‘इजराइल महीनों से नागरिकों पर जो हमले कर रहा है, वे अस्वीकार्य हैं। इस तरह की सैन्य कार्रवाई को किसी भी तरह उचित नहीं ठहराया जा सकता।”

एपी जोहेब माधव

माधव


लेखक के बारे में