इटली : हमास के लिए वित्तीय संसाधन जुटाने के आरोप में नौ लोग गिरफ्तार

इटली : हमास के लिए वित्तीय संसाधन जुटाने के आरोप में नौ लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 27, 2025 / 06:48 PM IST,
    Updated On - December 27, 2025 / 06:48 PM IST

रोम, 27 दिसंबर (एपी) इटली में फलस्तीनी चरमपंथी समूह हमास के लिए लाखों यूरो की धनराशि जुटाने के संदेह में अधिकारियों ने तीन परमार्थ संगठनों से जुड़े नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। आतंकवाद विरोधी अभियोजकों ने शनिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान के मुताबिक आरोपियों पर गाजा, फलस्तीनी क्षेत्रों अथवा इजराइल में स्थित ”हमास के स्वामित्व वाले, उसके द्वारा नियंत्रित या उससे जुड़े संगठनों” को लगभग 70 लाख यूरो (82 लाख अमेरिकी डॉलर) की मदद मुहैया कराने का आरोप है।

अभियोजकों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में इटली में फलस्तीनी संघ के अध्यक्ष मोहम्मद हन्नून भी शामिल थे। अभियोजकों ने उसे ”हमास संगठन की इतालवी शाखा का प्रमुख” बताया है।

यूरोपीय संघ ने हमास को आतंकवादियों की अपनी सूची में शामिल किया है।

अभियोजकों के मुताबिक अवैध धनराशि को बैंक हस्तांतरण या विदेशों में स्थित संगठनों के माध्यम से गाजा में स्थित संगठनों तक पहुंचाया गया था।

इटली के गृह मंत्री माटेओ पियांतेडोसी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘इसने उन व्यवहारों और गतिविधियों से पर्दा उठा दिया है, जो फलस्तीनी आबादी के हित में पहल होने का दिखावा करते हुए, आतंकवादी संगठनों के लिए समर्थन और उनमें अपनी भागीदारी को छुपाते थे।’’

एपी रवि कांत रवि कांत माधव

माधव