Rewa Firecracker Blast/ image source: IBC24
Rewa Firecracker Blast: रीवा: रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र में एक पटाखा व्यापारी के घर अचानक विस्फोट हो गया। इस हादसे में घर का एक सदस्य और दो पड़ोसी चपेट में आ गए। ब्लास्ट इतना तेज था कि आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए।
Rewa Firecracker Blast: घटना में घायल तीनों लोगों को तुरंत संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार सभी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। विस्फोट के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया।
Rewa Firecracker Blast: प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पटाखा व्यापारी अवैध रूप से घर में पटाखों का भंडारण और बिक्री कर रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अवैध पटाखा भंडारण को लेकर सख्त कार्रवाई की बात कही है। प्रशासन ने लोगों से अवैध गतिविधियों से दूर रहने की अपील की है।