तृणमूल का 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल एसआईआर को लेकर 31 दिसंबर को सीईसी से मिलेगा

तृणमूल का 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल एसआईआर को लेकर 31 दिसंबर को सीईसी से मिलेगा

  •  
  • Publish Date - December 27, 2025 / 08:59 PM IST,
    Updated On - December 27, 2025 / 08:59 PM IST

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 31 दिसंबर को मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार से मुलाकात करेगा। एक सूत्र ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सूत्र के अनुसार, प्रतिनिधिमंडल में तृणमूल के लोकसभा सदस्य अभिषेक बनर्जी और राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ’ब्रायन शामिल होंगे। प्रतिनिधिमंडल राज्य में जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की कवायद का मुद्दा उठाएगा।

बंगाल की सत्ताधारी पार्टी पिछले कुछ समय से एसआईआर कवायद को लेकर चिंता जता रही है। शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मांग की कि निर्वाचन आयोग (ईसी) को एसआईआर के तहत पश्चिम बंगाल के लिए प्रकाशित मसौदा मतदाता सूची में हटाए गए 58.20 लाख नामों में से अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं की संख्या बतानी चाहिए।

इससे पहले, 28 नवंबर को तृणमूल कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ से मुलाकात की थी, जिसमें एसआईआर कवायद से जुड़े ‘काम के दबाव’ के कारण बूथ स्तर के अधिकारियों (बीएलओ) की मौत का आरोप लगाया गया था। प्रतिनिधिमंडल ने यह भी आरोप लगाया था कि सीईसी ज्ञानेश कुमार के ‘हाथ खून से सने’ हैं।

भाषा संतोष दिलीप

दिलीप