जयशंकर, ब्लिंकन ने अफगानिस्तान, म्यांमा में सुरक्षा संबंधी मामलों पर चर्चा की

जयशंकर, ब्लिंकन ने अफगानिस्तान, म्यांमा में सुरक्षा संबंधी मामलों पर चर्चा की

जयशंकर, ब्लिंकन ने अफगानिस्तान, म्यांमा में सुरक्षा संबंधी मामलों पर चर्चा की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: April 20, 2021 3:00 am IST

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 20 अप्रैल (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर एवं उनके अमेरिकी समकक्ष टोनी ब्लिंकन ने अफगानिस्तान और म्यांमा समेत क्षेत्रीय एवं द्विपक्षीय मामलों और जलवायु परिवर्तन ने निपटने के तरीकों पर सोमवार को फोन पर चर्चा की।

ब्लिंकन ने ट्वीट किया, ‘‘अमेरिका और भारत के बीच संबंधों की महत्ता को पुन: पुष्ट करते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के साथ उपयोगी वार्ता हुई। हमने अफगानिस्तान और बर्मा (म्यांमा) समेत क्षेत्रीय सुरक्षा के आपसी चिंता वाले मामलों और जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा की।’’

 ⁠

जयशंकर ने भी ट्वीट किया, ‘‘इस वार्ता के दौरान भारत के पड़ोसी देशों में हालिया घटनाक्रमों पर चर्चा की गई। हमने यूएनएससी (संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद) एजेंडे पर विचार साझा किए और स्वास्थ्य सहयोग से जुड़े मामलों पर भी चर्चा की।’’

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने फोन पर हुई बातचीत की जानकारी देते हुए कहा कि दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान के लोगों के लिए स्थायी शांति एवं विकास को समर्थन देने में निकट एवं लगातार समन्वय स्थापित करने पर सहमति जताई।

उन्होंने बताया कि जयशंकर और बाइडन ने म्यांमा में लोकतंत्र की बहाली को साझा समर्थन औैर लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपनी साझा प्रतिबद्धता की पुन: पुष्टि की।

प्राइस ने कहा, ‘‘ब्लिंकन और जयशंकर ने जलवायु परिवर्तन, कोविड-19 और अन्य वैश्विक चुनौतियों से निपटने में भारत एवं अमेरिका के बीच सहयोग पर चर्चा की और इन मामलों एवं आपसी चिंता के अन्य मामलों पर निकट संपर्क बनाए रखने का संकल्प लिया।’’

भाषा सिम्मी मानसी

मानसी


लेखक के बारे में