जयशंकर ने ब्राजील, ईरान और यूएई के विदेश मंत्रियों से मुलाकात की |

जयशंकर ने ब्राजील, ईरान और यूएई के विदेश मंत्रियों से मुलाकात की

जयशंकर ने ब्राजील, ईरान और यूएई के विदेश मंत्रियों से मुलाकात की

:   June 3, 2023 / 12:59 AM IST

केपटाउन, दो जून (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को यहां ‘फ्रेंड्स ऑफ ब्रिक्स’ की बैठक से इतर ब्राजील, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अपने समकक्षों से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।

जयशंकर यहां ब्रिक्स समूह के एक सम्मेलन में भाग लेने आए हैं।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ब्रिक्स बैठक के मौके पर ब्राजील के विदेश मंत्री मौरो विएरा से मिलकर अच्छा लगा। ब्रिक्स, आईबीएसए, जी20 और संयुक्त राष्ट्र के ढांचे में हमारे सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा की। हमारी रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए मिलकर काम करने को उत्साहित हूं।’’

जयशंकर ने ईरान के विदेश मंत्री आमिर अब्दुलाहियान से भी मुलाकात की और ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका सहित ब्रिक्स ब्लॉक के साथ-साथ शंघाई सहयोग संगठन पर विचार-विमर्श किया।

उन्होंने ट्वीट किया, “फ्रेंड्स ऑफ ब्रिक्स’ की बैठक के मौके पर ईरान के विदेश मंत्री आमिर अब्दुलाहियान के साथ एक अच्छी बैठक हुई। हमने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की और उन्हें और मजबूत करने के तौर-तरीकों पर चर्चा की।”

इससे पहले, जयशंकर ने यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद बिन सुल्तान अल नाहयान से मुलाकात की।

भाषा जितेंद्र शफीक

शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)