Jemima Goldsmith Tweet on Imran Khan: कहां और किस हाल में है पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान? पूर्व पत्नी ने सोशल मीडिया पर किए चौंकाने वाले खुलासे, पढ़कर रह जायेंगे हैरान..

Jemima Goldsmith Tweet on Imran Khan जेमिमा ने आगे बताया कि, "ये कार्रवाई इमरान के परिवार, साथ ही उनकी पार्टी (पीटीआई) के सदस्यों और समर्थकों को लगातार निशाना बनाए जाने के संदर्भ में की गई है.

Jemima Goldsmith Tweet on Imran Khan: कहां और किस हाल में है पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान? पूर्व पत्नी ने सोशल मीडिया पर किए चौंकाने वाले खुलासे, पढ़कर रह जायेंगे हैरान..

Jemima Goldsmith Tweet on Imran Khan

Modified Date: October 15, 2024 / 11:57 pm IST
Published Date: October 15, 2024 11:53 pm IST

Jemima Goldsmith Tweet on Imran Khan: कराची। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री फ़िलहाल जेल में बंद है। उनपर भ्रष्टाचार समेत दूसरे आरोप लगाकर मौजूदा सरकार ने उन्हें पूरी तरह नजरबंद कर दिया है। हालांकि इस बीच उनकी पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने सोशल मीडिया पर जो दावे किये है वह चौंकाने वाले है।

Mallika Sherawat Hot & Bold Images: मल्लिका शेरावत के कमर पर सेंकना चाहते थे रोटी.. गाने में हॉटनेस का तड़का लगाने डायरेक्टर ने कर दी अजीब मांग, जानें फिर क्या हुआ..

क्या लिखा जेमिमा ने?

अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर उन्होंने लिखा, “पिछले कुछ हफ़्तों में मेरे बेटों के पिता इमरान खान के साथ जेल में किए जा रहे व्यवहार के बारे में गंभीर और चिंताजनक घटनाक्रम हुए हैं। पाकिस्तान के अधिकारियों ने उनके परिवार और उनके वकीलों द्वारा उनसे की जाने वाली सभी मुलाकातों पर रोक लगा दी है। उन्होंने सभी अदालती सुनवाईयों को भी स्थगित कर दिया है। व्यक्तिगत मुलाकातों को रोकने के अलावा, और अदालत के आदेश की अवहेलना करते हुए, उनके बेटों, सुलेमान और कासिम खान, जो ब्रिटिश हैं और लंदन में रहते हैं, से उनकी साप्ताहिक कॉल 10 सितंबर को बंद कर दी गई थी। हमें रिपोर्ट मिली है कि अधिकारियों ने अब उनके सेल की लाइट और बिजली बंद कर दी है और उन्हें अब किसी भी समय अपने सेल से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। जेल के रसोइए को छुट्टी पर भेज दिया गया है। अब उन्हें पूरी तरह से अलग-थलग कर दिया गया है, एकांत कारावास में, सचमुच अंधेरे में, बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं है। उनके वकील उनकी सुरक्षा और भलाई के बारे में चिंतित हैं।”

 ⁠

Jemima Goldsmith Tweet on Imran Khan जेमिमा ने आगे बताया कि, “ये कार्रवाई इमरान के परिवार, साथ ही उनकी पार्टी (पीटीआई) के सदस्यों और समर्थकों को लगातार निशाना बनाए जाने के संदर्भ में की गई है, ताकि उन्हें और पाकिस्तान में सभी राजनीतिक विपक्ष को चुप कराया जा सके। इमरान के भतीजे हसन नियाज़ी, जो एक नागरिक हैं, उन्हें अगस्त 2023 से सैन्य हिरासत में रखा गया है। हाल ही में, इमरान खान की बहनें, उज़मा और अलीमा खान, जो उनके पक्ष में आवाज़ उठाती रही हैं, उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है क्योंकि वे शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन के लिए जा रही थीं। उन्हें भी जेल भेज दिया गया है।”

जेमिमा ने बताया कि, “इस साल जून में मनमाने ढंग से हिरासत पर संयुक्त राष्ट्र कार्य समूह ने पाया कि इमरान को गैरकानूनी और मनमाने ढंग से हिरासत में लिया गया है और उनकी तत्काल रिहाई की मांग की है। हम तत्काल इमरान खान की रिहाई, उनकी बहनों और भतीजे की रिहाई और उनके बेटों के अपने पिता के साथ संपर्क फिर से स्थापित करने की मांग कर रहे हैं, ताकि उन्हें पहले से ही यह आश्वासन मिल सके कि वह ठीक हैं और उनके साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया जा रहा है।”

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown