जेनिफर लोपेज ने बेसबाल खिलाडी रोड्रिग्यूज से सगाई तोड़ी

जेनिफर लोपेज ने बेसबाल खिलाडी रोड्रिग्यूज से सगाई तोड़ी

  •  
  • Publish Date - March 13, 2021 / 06:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

लास एंजिलिस, 13 मार्च (भाषा) अभिनेत्री और गायिका जेनिफर लोपेज और बेसबाल स्टार अलेक्स रोड्रिग्यूज ने दो साल साथ रहने के बाद कथित तौर पर सगाई तोड़ दी है।

उनके अलग होने की खबर सबसे पहले ‘पेज सिक्स’ ने दी और खुलासा किया कि दोनों अब साथ नहीं रह रहे हैं।

रोड्रिग्यूज के एक नजदीकी सूत्र ने कहा, “वह अभी मियामी में हैं और बेसबाल सीजन की तैयारी कर रहे हैं और (लोपेज) डोमिनिकन रिपब्लिक में अपनी फिल्म पर काम कर रही हैं।”

लोपेज और रोड्रिग्यूज को कोविड-19 के कारण दो बार अपनी शादी स्थगित करनी पड़ी थी। इन दोनों ने दो साल तक डेटिंग करने के बाद मार्च 2019 में सगाई की थी।

भाषा पवनेश

पवनेश