जॉन कैरी जुलवायु वार्ता के लिए चीन रवाना

जॉन कैरी जुलवायु वार्ता के लिए चीन रवाना

  •  
  • Publish Date - April 14, 2021 / 08:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

वाशिंगटन, 14 अप्रैल (एपी) अमेरिका के जलवायु राजदूत जॉन कैरी दुनिया के दो सबसे बड़े कार्बन उत्सर्जक देशों के बीच वार्ता करने के लिए चीन रवाना हो रहे हैं। यह यात्रा राष्ट्रपति जो बाइडन की विश्व नेताओं के संग जलवायु सम्मेनल से पहले हो रही है।

विदेश विभाग ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि कैरी बुधवार से शनिवार के बीच शंघाई और सियोल (दक्षिण कोरिया) जाएंगे। पूर्व विदेश मंत्री के चीन के शीर्ष जलवायु वार्ताकार शीई झेनहुआ से बातचीत करने की उम्मीद है।

यह यात्रा बाइडन प्रशानस में अबतक की सबसे उच्च स्तरीय यात्रा है।

बाइडन ने 22-23 अप्रैल को ऑनलाइन जुलवायु सम्मेलन के लिए चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग समेत 40 विश्व नेताओं को आमंत्रित किया है।

कैरी व्यक्तिगत रूप से ऑनलाइन माध्यम से विश्व नेताओं से संपर्क साध रहे हैं।

एपी नोमान शाहिद

शाहिद