जॉनसन ने कहा कि ब्रिटेन में ईंधन संकट में सुधार आ रहा है

जॉनसन ने कहा कि ब्रिटेन में ईंधन संकट में सुधार आ रहा है

जॉनसन ने कहा कि ब्रिटेन में ईंधन संकट में सुधार आ रहा है
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: September 29, 2021 11:16 am IST

लंदन, 28 सितंबर (एपी) प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने मंगलवार को ब्रिटेन की जनता को आश्वस्त करने की कोशिश करते हुए कहा कि देश में ईंधन आपूर्ति संकट की स्थिति में सुधार हो रहा है। हालांकि उनकी सरकार ने कहा कि स्थिति सामान्य होने में कुछ समय लगेगा।

जॉनसन की सरकार ने गैसोलीन का वितरण करने और ईंधन की कमी को कम करने में मदद करने के लिए सैनिकों को तैयार रहने के लिए कहा है। यह संकट ट्रक चालकों की कमी की वजह से उत्पन्न हुआ है और सैकड़ों ईंधन स्टेशनों में गैस खत्म हो गई। लोगों को गैस के लिए लंबी लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ा।

जॉनसन ने एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा, “अब हम स्थिति में सुधार देख रहे हैं। स्थिति स्थिर हो रही है, लोगों को आश्वस्त होना चाहिए और सामान्य तरीके से अपने व्यवसाय पर जाना चाहिए।”

 ⁠

पेट्रोल रिटेलर्स एसोसिएशन ने भी कहा कि इस बात के ‘शुरुआती संकेत’ मिल रहे हैं कि ईंधन संकट समाप्त हो रहा है।

एपी

नोमान अर्पणा

अर्पणा


लेखक के बारे में