Madinah Bus Accident Today: मदीना बस दुर्घटना पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने जताया गहरा शोक… साथ ही जारी की 24×7 हेल्पलाइन

मदीना के निकट उमराह बस दुर्घटना के बाद भारत ने 24x7 हेल्पलाइन जारी की गई। जेद्दा के भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, वाणिज्य दूतावास ने बताया कि परिसर में एक 247 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

  •  
  • Publish Date - November 17, 2025 / 01:43 PM IST,
    Updated On - November 17, 2025 / 01:45 PM IST

Madinah Bus Accident Today / Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मदीना में भारतीय तीर्थयात्रियों की मौत।
  • दुर्घटना में ज्यादातर महिलाएँ और बच्चे प्रभावित।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर शोक व्यक्त किया।

Madinah Bus Accident Today: नई दिल्ली: सऊदी अरब में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जिसमें 42 भारतीय तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। सभी यात्री उमराह अदा करने के लिए सऊदी अरब पहुंचे थे और मक्का से मदीना की ओर जा रहे थे। हादसा स्थानीय समयानुसार सोमवार सुबह हुआ, जो भारतीय समय (IST) के अनुसार लगभग 1:30 बजे दर्ज किया गया।

मदीना के निकट उमराह बस दुर्घटना के बाद भारत ने 24×7 हेल्पलाइन जारी की है, जेद्दा के भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने ये हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, वाणिज्य दूतावास ने बताया कि परिसर में एक 24*7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। हेल्पलाइन नंबर हैं: 8002440003, 0122614093, 0126614276 और 0556122301

 मरने वालों में ज्यादातर महिलायें और बच्चे

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तीर्थयात्रियों से भरी बस की टक्कर एक डीजल टैंकर से हो गई। यह दुर्घटना मुफरिहात क्षेत्र के पास हुई, जो मक्का-मदीना मार्ग पर स्थित है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में सवार अधिकांश लोगों को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला। सूत्रों ने बताया है कि मरने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। हादसे के समय बस में लगभग 20 महिलाएं, 11 बच्चे सहित सभी यात्री मौजूद थे। वे सभी तेलंगाना-विशेषकर हैदराबाद क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

पीएम ने दी मृतकों को श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर ट्वीट करते हुए लिखा है, “मदीना में भारतीय नागरिकों से जुड़ी दुर्घटना से मुझे गहरा दुख हुआ है। मेरी संवेदनाएँ उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। रियाद स्थित हमारा दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। हमारे अधिकारी सऊदी अरब के अधिकारियों के साथ भी निरंतर संपर्क में हैं।”

Saudi Road Accident News and Updates: वही इस हादसे की खबर के बाद हैदराबाद इलाके में जनप्रतिनिधियों में हलचल तेज हो गई है। क्षेत्रीय सांसद और AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, “मक्का से मदीना जा रहे 42 हज यात्री एक बस में सवार थे जिसमें आग लग गई। मैंने रियाद स्थित भारतीय दूतावास में मिशन के उप प्रमुख (डीसीएम) अबू माथेन जॉर्ज से बात की और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि वे मामले की जानकारी जुटा रहे हैं। मैंने हैदराबाद की दो ट्रैवल एजेंसियों से संपर्क किया है और यात्रियों का विवरण रियाद दूतावास और विदेश सचिव के साथ साझा किया है। मैं केंद्र सरकार, खासकर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से अनुरोध करता हूं कि वे शवों को भारत वापस लाएं और अगर कोई घायल हुआ है तो यह सुनिश्चित करें कि उसे उचित इलाज मिले।”

इन्हें भी पढ़ें:

मदीना में आज क्या हुआ?

मक्का से मदीना जा रही भारतीय तीर्थयात्रियों की बस एक डीज़ल टैंकर से टकरा गई, जिसमें 42 लोगों की मौत हो गई।

पीड़ित कौन थे?

ज्यादातर पीड़ित महिलाएँ और बच्चे थे, जो तेलंगाना, खासकर हैदराबाद क्षेत्र के रहने वाले थे।

परिवारों के लिए मदद कैसे उपलब्ध है?

जेद्दा स्थित भारतीय दूतावास ने 24x7 हेल्पलाइन जारी की है।