हुस्न की मलिका काइली जेनर दूसरी बार बनने वाली है मां.. वीडियो में गर्भवती होने की पुष्टि की

काइली जेनर ने दूसरी बार गर्भवती होने की पुष्टि की Beauty's owner Kylie Jenner is going to become a mother for the second time.. Confirms pregnant in video

हुस्न की मलिका काइली जेनर दूसरी बार बनने वाली है मां.. वीडियो में गर्भवती होने की पुष्टि की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: September 8, 2021 4:48 pm IST

लॉस एंजिलिस, आठ सितंबर (भाषा) रिएलटी टीवी स्टार काइली जेनर ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो साझा कर दूसरी बार गर्भवती होने की जानकारी दी।

पढ़ें- वैष्णो देवी के दर्शन करेंगे राहुल गांधी, संध्या आरती में भी होंगे शामिल

कई सप्ताह से उनके गर्भवती होने की खबरें आ रहीं थी, जिसकी काइली ने अब पुष्टि की है। बच्चे के पिता उनके प्रेमी एवं रैपर ट्रैविस स्कॉट हैं। दोनों की पहले से चार साल की बेटी स्टोर्मी वेबस्टर है।

 ⁠

पढ़ें- मेरे पदक ने दिखाया कि खेल और पढ़ाई साथ हो सकती है, IAS सुहास यथिराज

काइली ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा की, जिसमें काइली ने हाथ में ‘प्रेगनेंसी टेस्टर’ ले रखा था और वह स्टोर्मी से पूछती नजर आ रहीं हैं, ‘‘ क्या तुम मम्मी की चिकित्सक के पास चलने को तैयार हो?’’

 


लेखक के बारे में