पति की मौत के बाद महिला ने टेडी बियर से कर ली शादी, ऐसे पूरी करता है पति की कमी, देखिए वीडियो
एक युवती ने टेडी बियर के साथ शादी कर ली है। बताया जा रहा है कि युवती टेडी बियर के साथ पिछले 10 साल से रह रही है! Lady Nikah With Teddy
इस्लामाबाद: Lady Nikah With Teddy अक्सर ये देखा गया है कि लड़कियों को टेडी बियर बेहद पसंद होता है। कुछ लड़कियों के पास तो टेडी बियर का पूरा कलेक्शन होता है और उन्हें अगर कोई छू भी ले तो घमासान मच जाता है। लेकिन पाकिस्तान से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने टेडी बियर के साथ शादी कर ली है। बताया जा रहा है कि युवती टेडी बियर के साथ पिछले 10 साल से रह रही है।
Read More: रोहित और विराट के लिए अश्विन ने दिया ऐसा बयान, बोले- सचिन भी ऐसा नहीं कर सके…
Lady Nikah With Teddy मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की एक महिला ने दावा किया है कि उसने 10 साल पहले अपने लाल रंग के टेडी के साथ निकाह कर लिया था। महिला टेडी को ही अपना शौहर मानती और अगर कोई उसके बारे में कुछ बोल दे तो वह गुस्सा जाती है। बताया गया कि महिला के पति की मौत 10 साल पहले हो गई थी, जिसके बाद उसने टेडी से शादी की है।
यूट्यूब चैनल Social Click पर पाकिस्तानी महिला का वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वो अपनी अजीबोगरीब प्रेम कहानी पर खुलकर बात करती नजर आती है। महिला ने बताया कि वो अपने साथी के साथ हर तरह की बातें कर सकती है और वो कभी भी उस पर रौब नहीं झाड़ता है, न ही उसे पलटकर कुछ कहता है। महिला कभी भी अपने शौहर यानि टेडी के खिलाफ कुछ भी नहीं सुनती है। ये आप वीडियो में भी देख सकते हैं।

Facebook



