sex in Car
ब्रिटेन: पुलिस वाहन में सेक्स करना पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया। दरअसल एक महिला और पुलिसकर्मी ने पुलिस वाहन में संबंध बना लिया, लेकिन वाहन में लगे डिवाइस में उनकी पूरी करतूत रिकॉर्ड हो गई। हालांकि मामले की जांच में दोषी पाए जाने के बाद दोनों पुलिसकर्मियों ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है।
Read More: लड़की छेड़ना युवक को पड़ गया भारी, परिजनों ने गले में पट्टा बांधकर बेरहमी से पीटा
‘द सन यूके’ की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस की ऑफिसर रिचर्ड पैटन और उसका प्रेमी एडवर्ड दोनों एक साथ ड्यूटी पर तैनात थे। इस बीच उन्हें दो कॉल आईं। एक कॉल चोरी की और दूसरी अस्पताल से थी। लेकिन दोनों ऑफिसर ने कोई रिस्पॉन्स नहीं किया। इन पुलिसकर्मियों के बॉस को पहले से शक हो गया था इनके बीच अफेयर चल रहा है। इसकी वजह से पुलिसकर्मियों की गाड़ी में एक सीक्रेट डिवाइस लगा दी गई थी जिसमें इनकी हरकत रिकॉर्ड हो गई।
पब्लिक प्लेस में पुलिस की कार में ऑफिसर्स द्वारा संबंध बनाने के आरोप में दोनों पर विभागीय जांच शुरू हुई। जांच में ऑन ड्यूटी सरकारी गाड़ी में संबंध बनाने का आरोप सच साबित हुआ। जांच पैनल ने पाया कि संबंध बनाने के दौरान दोनों की बातें रिकॉर्ड हो गईं थीं, जिसमें वो आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते पाए गए।