लास एंजिलिस, 11 जुलाई (एपी) अमेरिकी हास्य कलाकार एवं लेखक लैरी डेविड पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा के साथ एचबीओ पर एक शो करेंगे। अमेरिकी टेलीविजन प्रसारक एचबीओ ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की।
‘कर्ब योर एन्थुसिअज़्म’ के निर्माता और ‘सीनफेल्ड’ के सह-निर्माता छह एपिसोड वाली इस सीरीज के कार्यकारी निर्माता, लेखक और अभिनेता के रूप में कार्य करेंगे। शो का प्रत्येक एपिसोड 30 मिनट का होगा। इस शो का निर्माण ओबामा की कंपनी ‘हायर ग्राउंड’ करेगी।
यह शो 78 वर्षीय डेविड की एचबीओ पर वापसी का प्रतीक है। डेविड के सहयोगी जेफ शेफर इस शो का निर्देशन करेंगे।
इस शो के अगले साल अमेरिका की आजादी के 250 साल पूरे होने पर प्रसारित होने की उम्मीद है।
एपी रवि कांत रवि कांत नरेश
नरेश