तुर्की की संसद में नेता को हिरासत में लेने के बाद मुक्त किया गया

तुर्की की संसद में नेता को हिरासत में लेने के बाद मुक्त किया गया

तुर्की की संसद में नेता को हिरासत में लेने के बाद मुक्त किया गया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: March 21, 2021 2:14 pm IST

इस्तांबुल, 21 मार्च (एपी) तुर्की में संसद से बाहर निकलने से इनकार करने वाले कुर्द समर्थित पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के एक लोकप्रिय नेता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और कई घंटों की पूछताछ के बाद उन्हें रिहा किया।

ओमर फारूक गेरगेरलीओग्लु से बुधवार को एक सांसद के तौर पर मिलने वाले ओहदे और अधिकार को छीन लिया गया था, जिसके बाद उन्होंने संसद से बाहर निकलने से इनकार कर दिया। पार्टी ने बताया कि करीब 100 पुलिस अधिकारी उन्हें हिरासत में लेने के लिए संसद के भीतर गए थे। उन्हें हिरासत में लेने वाले वीडियो में पुलिस उन्हें खींचकर बाहर निकालते हुए दिख रही है।

तुर्की की सरकारी संवाद समिति ‘अनादोलू’ ने अभियोजक कार्यालय की ओर से जारी बयान को उद्धृत करते हुए कहा कि ओहदा जाने के बाद भी संसद से बाहर निकलने से इनकार करने और बुधवार को संसद में कुछ लोगों द्वारा प्रदर्शन के दौरान जेल में बंद कुर्द उग्रवादी समूह की प्रशंसा में नारे लगाने के मामले में गेरगेरलीओग्लु को हिरासत में लिया गया था।

 ⁠

हालांकि, इस बारे में नेता का कहना है कि संसद से बाहर करने के लिए उन पर गलत आरोप लगाए गए।

एपी स्नेहा नीरज

नीरज


लेखक के बारे में