लेबनान ने अमेरिकी दूतावास के बाहर गोलीबारी की जांच शुरू की

लेबनान ने अमेरिकी दूतावास के बाहर गोलीबारी की जांच शुरू की

लेबनान ने अमेरिकी दूतावास के बाहर गोलीबारी की जांच शुरू की
Modified Date: September 21, 2023 / 02:33 pm IST
Published Date: September 21, 2023 2:33 pm IST

बेरूत, 21 सितंबर (एपी) लेबनान की सुरक्षा एजेंसियों ने देश में अमेरिकी दूतावास के बाहर देर रात हुई गोलीबारी की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

बेरूत के उत्तरपूर्वी अवकार उपनगर में कड़ी सुरक्षा वाले दूतावास के प्रवेश द्वार के आसपास छोटे हथियारों से बुधवार रात की गयी गोलीबारी की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या यह घटना राजनीति से प्रेरित हमला है।

अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता जैक नेल्सन ने कहा, ‘‘कोई घायल नहीं हुआ और हमारा परिसर सुरक्षित है। हम मेजबान देश के कानून प्रवर्तन प्राधिकारियों के साथ निकट संपर्क में हैं।’’

 ⁠

लेबनान के एक अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि गोलीबारी के तुरंत बाद लेबनानी सेना ने दूतावास के आसपास कुछ कदम उठाए और बाद में सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके में लगे कैमरों की फुटेज खंगालने समेत जांच शुरू कर दी है।

इस साल 18 अप्रैल को बेरूत में अमेरिकी दूतावास पर घातक बम हमले की 40वीं बरसी थी। इस हमले में 63 लोगों की मौत हो गयी थी, अमेरिकी अधिकारी इस हमले के लिए लेबनान के आतंकवादी समूह हिज्बुल्ला को जिम्मेदार ठहराते हैं।

इस हमले के बाद दूतावास को मध्य बेरूत से उपनगर अवकार स्थानांतरित कर दिया गया। वहां पर भी 20 सितंबर 1984 को एक हमला हुआ था।

अमेरिका ने 1989 में बेरूत से अपने सभी राजनयिकों को वापस बुला लिया था और 1991 तक अपना दूतावास फिर से नहीं खोला था।

एपी गोला नरेश

नरेश


लेखक के बारे में