नहीं रहे मशहूर कॉमेडियन उमर शरीफ, ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ गेस्ट जज के तौर पर सिद्ध-शेखर सुमन के साथ आए थे नजर
'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' गेस्ट जज के तौर पर सिद्ध-शेखर सुमन के साथ आए थे नजर! Legendary Pakistani comedian Umer Sharif has died
Umer Sharif has died
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के कला जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। खबर है कि पाकिस्तान के मशहूर कॉमेडियन उमर शरीफ का आज निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वे लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे और आज दोपहर उनका निधन हो गया। बता दें कि बीते साल दिल की बाईपास सर्जरी के बाद से ही उनकी तबीयत ठीक नहीं रहती थी।
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के लेजेंड्री कॉमेडियन और टीवी जगत की जानी मानी हस्ती उमर शरीफ की कैंसर से जंग जारी थी। ऐसे में इलाज के लिए उन्हें एयर एंबुलेंस से कराची से वॉशिंग्टन ले जाया जा रहा था, लेकिन अचानक तबीयत अधिक बिगड़ जाने के कारण जर्मनी में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी। वहीं के एक अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। गौरतलब है कि उमर शरीफ भारत के पॉप्युलर कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में गेस्ट जज बनकर, नवजोत सिंह सिद्धू और शेखर सुमन के साथ नजर आए थे।
Read More: पौधों से निकल रही संगीत, सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो.. आप भी देखें
Alvida legend 🙏may your soul Rest In Peace 🙏🙏🙏 #UmerShareef pic.twitter.com/ks4vS4rdL0
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) October 2, 2021

Facebook



