ऐसे कपड़े पहनकर स्कूल आती थी मैडम, देखकर बच्चे….
Madamji goes to school wearing modal clothes : अमेरिका – सभी स्कूलों में विद्यार्थिओं से लेकर शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए भी कपडों को लेकर नियम कानून बनाए जाते है। कुछ स्कूलों में तो सभी के लिए एक अलग यूनिफॉर्म निर्धारित की जाती है। अगर हम अपने भारत की बात करें तो भारत देश में हमारी संस्कृति को ध्यान में रखते हुए स्कूल यूनिफॉर्म का सिलेक्शन किया जाता है। और उनकों पहनने के लिए भी नियम बनाए जाते है। लेकिन आज हम जहां की बात कर रहे है वहंा पर तो स्कूल में शिक्षा देने वाली मैडमजी ने तो हद ही कर दी। दिन-प्रतिदिन ऐसे कपडे पहनकर आती है कि बच्चों के परिजनों को स्कूल प्रशासन से शिकायत करनी पडी। दरअसल, यह मामला अमेरिका के न्यू जर्सी के एक स्कूल का है। वहीं काफी लोग महिला टीचर के पहनावे से नाराज हो चुके है। उनका कहना है कि टीचर जिस प्रकार का पहनावा धारण कर रही है ऐसे में बच्चों में बुरा प्रभाव पड रहा है। यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर जोरसोर से वायरल हो रहा है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
View this post on Instagram
Madamji goes to school wearing modal clothes : महिला टीचर के विवादित पहनावे का मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स ने आरोप लगाए है कि अटेंशन पाने के लिए बेताब है, इसीलिए वह ऐसे कपड़े पहनकर आ जाती है। वहीं, कई पैरेंट्स का बोलना है कि टीचर की ड्रेस स्कूल के लिहाज से अनुपयुक्त है। उन्होंने यह भी बोला है कि टीचर का स्कूल की फोटोज को इंस्टाग्राम पर डालना सस्ती लोकप्रियता पाने का स्टंट है। उनकी कई तस्वीरों पर स्टूडेंट्स के पैरेंट्स ने तीखी प्रतिक्रिया भी दे डाली है। उन्होंने महिला टीचर की ड्रेस पर आपत्ति व्यक्त करते हुए है कहा है कि टीचर ने क्लासरूम को फोटोशूट का अड्डा बना चुकी है। पैरेंट्स ने पूछा कि बच्चों के सामने क्लास में भड़काऊ ड्रेस पहनना कैसा कल्चर है। वहीं, कई यूजर्स ने बोला है कि टीचर को ऐसी ड्रेस किसी क्लब या पार्टी में पहनकर जानी चाहिए ना कि स्कूल में।
View this post on Instagram
read more : हरतालिका तीज पर महिलाएं जरूर करें ये काम, भगवान शंकर और मां पार्वती की मिलेगी कृपा
पहनावे को लेकर महिला टीचर का जबाव
Madamji goes to school wearing modal clothes : अपने ऊपर लग रहे इल्जामों पर महिला टीचर ने उत्तर दिया है। इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर टीचर ने बोला है कि मैं क्लास में सिर्फ बच्चों को पढ़ाती हूं और मुझे पता है कि मैं एक अच्छी टीचर हूं। नफरत करने वाले नफरत ही करते रहने वाली है। मैं क्या पहनती हूं ये मेरा निजी केस है। महिला टीचर के वीडियो पर कई लोगों ने उन्हें सपोर्ट भी किया है।

Facebook



