मादुरो मादक पदार्थ तस्करी पर अमेरिका से बातचीत के लिए तैयार लेकिन सीआईए हमले पर चुप्पी साधी
मादुरो मादक पदार्थ तस्करी पर अमेरिका से बातचीत के लिए तैयार लेकिन सीआईए हमले पर चुप्पी साधी
काराकस, वेनेजुएला, दो जनवरी (एपी) वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनका देश मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने के लिए अमेरिका के साथ बातचीत करने को तैयार है।
मादुरो ने सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित एक साक्षात्कार में यह बात कही।
हालांकि, उन्होंने पिछले सप्ताह वेनेजुएला के एक बंदरगाह क्षेत्र पर अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के हमले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन का मानना है कि उस क्षेत्र का इस्तेमाल मादक पदार्थ गिरोह, तस्करी के लिए करते है।
स्पेन के पत्रकार इग्नासियो रामोनेत को दिए गए साक्षात्कार में मादुरो ने दोहराया कि अमेरिका वेनेजुएला में सरकार बदलने के लिए दबाव बना रहा है और उसके विशाल तेल भंडार तक पहुंच हासिल करना चाहता है।
उन्होंने कहा कि यह दबाव अभियान अगस्त में कैरिबियाई सागर में बड़े पैमाने पर अमेरिकी सैन्य तैनाती के साथ शुरू हुआ था और अब कई महीनों से जारी है।
मादुरो ने कहा, ‘‘वे क्या चाहते हैं? यह साफ है। वे धमकियों, डराने-धमकाने और बल प्रयोग के जरिये खुद को थोपना चाहते हैं।’’
मादुरो ने कहा कि अब समय आ गया है कि दोनों देश ‘‘तथ्यों के साथ गंभीर बातचीत शुरू करें।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिकी सरकार यह जानती है क्योंकि हमने उनके कई प्रवक्ताओं से यह बात कही है कि अगर वे मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने के लिए किसी समझौते पर गंभीरता से चर्चा करना चाहते हैं तो हम तैयार हैं। अगर उन्हें तेल चाहिए तो वेनेज़ुएला शेवरॉन की तरह अमेरिकी निवेश के लिए तैयार है।’’
शेवरॉन कॉरपोरेशन इस समय एकमात्र बड़ी तेल कंपनी है जो वेनेजुएला का कच्चा तेल अमेरिका को निर्यात कर रही है। वेनेजुएला के पास दुनिया के सबसे बड़े प्रमाणित तेल भंडार हैं।
एपी सुरभि शोभना
शोभना

Facebook



