Coal Mine Gas Leak: कोयला खदान में बड़ा हादसा, गैस रिसाव से सात लोगों की दर्दनाक मौत, मचा हड़कंप

Coal Mine Gas Leak: कोयला खदान में बड़ा हादसा, गैस रिसाव से सात लोगों की दर्दनाक मौत, मचा हड़कंप

Coal Mine Gas Leak: कोयला खदान में बड़ा हादसा, गैस रिसाव से सात लोगों की दर्दनाक मौत, मचा हड़कंप
Modified Date: April 8, 2025 / 03:43 pm IST
Published Date: April 8, 2025 3:42 pm IST
HIGHLIGHTS
  • उत्तरी ईरान में कोयला खदान में गैस रिसाव से 7 श्रमिकों की मौत।
  • मरने वाले श्रमिकों में तीन अफगानिस्तान के थे।
  • राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने हादसे की जांच का आदेश दिया।

तेहरान: Coal Mine Gas Leak उत्तरी ईरान की एक कोयला खदान में गैस रिसाव के कारण वहां कार्यरत सात श्रमिकों की मौत हो गई। सरकारी समाचार एजेंसी ‘इरना’ ने मंगलवार को प्रसारित खबर में बताया कि हादसे में मरने वाले श्रमिकों में से तीन अफगानिस्तान के थे।

Read More: Cabinet expansion in Chhattisgarh: 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार!.. इन दो विधायकों को लालबत्ती मिलना लगभग तय, लेकिन रेस में तीन नाम..

Coal Mine Gas Leak खबर के अनुसार, यह दुर्घटना सोमवार दोपहर राजधानी तेहरान से लगभग 270 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में दमघन शहर के पास हुई। राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं। खबर में कहा गया है कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि खदान में सुरक्षा उपायों की अनदेखी की गई थी। ईरान में औद्योगिक दुर्घटनाओं में हर साल करीब 700 कर्मचारी मारे जाते हैं।

 ⁠

Read More: Amarjit Bhagat on Cabinet Expansion: साय मंत्रिमंडल के विस्तार पर पूर्व मंत्री ने झुनझुना बजाते हुए कसा तंज, कहा- ‘इंतजार में दुबले हो रहे…’ 

पिछले सप्ताह ईरान के उत्तर-पश्चिम में एक लौह अयस्क खदान ढह जाने से वहां कार्यरत एक मजदूर की मौत हो गई थी। सितंबर में पूर्वी ईरान में एक कोयला खदान में विस्फोट होने से दर्जनों मजदूर मारे गए थे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।