घने कोहरे के चलते हुआ भीषण सड़क हादसा, आपस में टकराए 200 से अधिक वाहन, बचाव कार्य जारी

major road accident in china : एक तरफ जहां चीन में कोरोना ने हाहाकार मचाया हुआ है, वहीं दूसरी तरफ आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।

  •  
  • Publish Date - December 28, 2022 / 02:33 PM IST,
    Updated On - December 28, 2022 / 02:33 PM IST

नई दिल्ली : major road accident in china : एक तरफ जहां चीन में कोरोना ने हाहाकार मचाया हुआ है, वहीं दूसरी तरफ आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में करीब 200 वाहन एक दूसरे से टकरा गए। चीनी मीडिया की ओर से सामने आई जानकारी के मुताबिक। बुधवार सुबह अत्यधिक धुंध की स्थिति के कारण हेनान प्रांत के मध्य चीनी शहर झेंग्झौ में एक पुल पर दर्जनों वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए। सोशल मीडिया पर तस्वीरों और वीडियो में झेंगक्सिन हुआंगे पुल पर कई कारों और ट्रकों को एक-दूसरे के दूसरे में घुसे हुए और ढेर होते देखा जा सकता है। मीडिया के मुताबिक, दुर्घटनास्थल पर कई लोग घायल हो गए और दमकल विभाग पुल राहत और बचाव कार्य में लगा था।

यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर लीना नागवंशी का आत्महत्या से पहले का वीडियो आया सामने, नवजात बच्चे के साथ आई नजर 

200 से अधिक वाहन हुए दुर्घटनाग्रस्त

major road accident in china :  स्थानीय मीडिया के अनुसार, घटनास्थल पर पहुंचे बचाव दल का प्रारंभिक अनुमान है कि दुर्घटना 200 से अधिक वाहन शामिल थे। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। झेंग्झौ यातायात अधिकारियों द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, दो घंटे पहले कोहरे के मौसम के कारण स्थानीय यातायात पुलिस ने सभी वाहनों को पुल से गुजरने पर प्रतिबंध लगा दिया था।

यह भी पढ़ें : अल्लू अर्जुन से जुड़ी ये बातें शायद ही आप जानतें होंगे 

ट्वीटर पर वायरल हुआ वीडियो

major road accident in china :  स्थानीय मीडिया ने बताया कि झेंगक्सिन हुआंगे ब्रिज की मिडिल लाइन के पास नॉर्थ-से-साउथ और साउथ-से-नार्थ दिशाओं में कई टक्करें हुईं। झेंग्झौ और पड़ोसी शिनजियांग को जोड़ने वाला झेंगक्सिन हुआंगे ब्रिज पीली नदी के पार एक प्रमुख ओवरपास है।चीन के ट्विटर जैसे वीबो प्लेटफॉर्म पर लगभग 42 सेकंड के एक वीडियो में क्षतिग्रस्त कारों और ट्रकों की कतार दिखाई गई, जिसमें लोग पुल पर वीडियो और तस्वीरें लेते दिख रहे थे। एक ड्राइवर जो लगता है कि फिल्म बना रहा है, कहता है, ‘यह बहुत डरावना है। यह लोगों से भरा हुआ है। मुझे नहीं लगता कि हम पुल से उतर सकते हैं।‘

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें