Mamta Banerjee In Spain: स्पेन में है पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी.. जॉगिंग का फोटो Instagram पर किया शेयर
Mamta Banerjee Instagram
स्पेन: दुबई और स्पेन के दौरे पर पहुंची पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्पेन की राजधानी मैड्रिड में सुबह की सैर का आनंद लेती हुई दिखीं। (Mamta Banerjee Instagram) बनर्जी ने अपनी जॉगिंग का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है, जिसमें वह चप्पल और साड़ी पहनकर दौड़ लगा रही हैं। साथ ही उन्होंने स्मार्टवॉच पहन रखी है।
Countries With New Names: इन देशों ने बदल दिया था अपना नाम.. हमारे पड़ोसी देश का नाम भी है शामिल..
Papaya Juice Benefits: बेहद ही फायदेमंद है पपीता का जूस, कई बीमारियों से दिलाता है छुटकारा
उनके साथ अधिकारियों की टीम ट्रैकिंग सूट पहने पीछे दौड़ती दिख रही है। वीडियो मैड्रिड के पार्क का बताया जा रहा है। एक अन्य वीडियो में ममता बनर्जी वाद्य यंत्र अकॉर्डियन पर संगीत की धुन बजाते नजर आईं। उन्होंने ‘हम होंगे कामयाब’ गाने की धुन बजाई। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि संगीत हमेशा के लिए है। इससे पहले उन्होंने मई में ट्रेडमिल पर दौड़ लगाते हुए का वीडियो साझा किया था। बात दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दुबई और स्पेन के 12 दिवसीय दौरे पर पहुंची हैं। दौरे के माध्यम से मुख्यमंत्री राज्य में निवेश की संभावना तलाश रही हैं।
View this post on Instagram
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



