मैनचेस्टर में सिनगॉग पर हमला करने के आरोपी ने खुद के आईएस से जुड़े होने का दावा किया: पुलिस

मैनचेस्टर में सिनगॉग पर हमला करने के आरोपी ने खुद के आईएस से जुड़े होने का दावा किया: पुलिस

  •  
  • Publish Date - October 8, 2025 / 09:36 PM IST,
    Updated On - October 8, 2025 / 09:36 PM IST

लंदन, आठ अक्टूबर (एपी) ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर में पिछले सप्ताह एक सिनेगॉग (यहूदी उपासना स्थल) पर हुए हमले में दो उपासकों की मौत के मामले में पुलिस ने बुधवार को बताया कि हमलावर ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह से जुड़े होने की बात कही है।

पुलिस के अनुसार हमलावर जिहाद अल-शामी ने दो अक्टूबर को हमले के दौरान आपातकालीन सेवाओं को कॉल करके खुद के आतंकवादी संगठन आईएस से जुड़े होने की जानकारी दी थी।

पुलिस ने कार से राहगीरों को कुचले, चाकू से हमला करने और सिनेगॉग में जबरदस्ती घुसने की कोशिश करने के बाद अल-शामी (35) को मैनचेस्टर में स्थित हीटन पार्क कॉन्ग्रिगेशन सिनेगॉग के बाहर गोली मार दी थी।

हमले में सिनेगॉग के सदस्य मेल्विन क्रैविट्ज (66) और एड्रियन डॉल्बी (53) की मौत हो गई। हमला योम किप्पुर के दिन हुआ था, जो यहूदी वर्ष में सबसे पवित्र दिन माना जाता है।

एपी जोहेब माधव

माधव