लेखक सलमान रुश्दी पर चाकू से हमला करने के दोषी को न्यूयॉर्क में आज सुनाई जाएगी सजा

लेखक सलमान रुश्दी पर चाकू से हमला करने के दोषी को न्यूयॉर्क में आज सुनाई जाएगी सजा

लेखक सलमान रुश्दी पर चाकू से हमला करने के दोषी को न्यूयॉर्क में आज सुनाई जाएगी सजा
Modified Date: May 16, 2025 / 10:42 am IST
Published Date: May 16, 2025 10:42 am IST

मेविले (अमेरिका), 16 मई (एपी) प्रसिद्ध लेखक सलमान रुश्दी पर 2022 में न्यूयॉर्क में एक व्याख्यान कार्यक्रम के दौरान चाकू से हमला करने के दोषी हादी मतार को शुक्रवार को सजा सुनाई जाएगी।

अमेरिका की एक अदालत ने फरवरी में 27 वर्षीय मतार को हत्या के प्रयास और हमले का दोषी ठहराया था। इस हमले में रुश्दी की एक आंख की रोशनी चली गई थी।

चॉटक्वा काउंटी के जिला अटॉर्नी जेसन श्मिट ने कहा कि वह लेखक सलमान रुश्दी पर हमले के लिए अधिकतम 25 साल की सजा और हमले के वक्त मंच पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति को घायल करने के जुर्म में दोषी को सात साल की सजा दिए जाने की मांग करेंगे।

 ⁠

उन्होंने स्पष्ट किया कि दोनों सजाएं एक साथ लागू होनी चाहिए, क्योंकि ये अपराध एक ही घटना के दौरान हुए थे।

दोषी को सजा सुनाए जाने के वक्त रुश्दी के अदालत में मौजूद रहने की संभावना कम है। लेकिन मामले की सुनवाई के दौरान रुश्दी (77) मुख्य गवाह थे और उन्होंने घटना का सिलसिलेवार ब्योरा दिया था।

लेखक ने अदालत में बताया था कि जब उन पर अचानक चाकू से हमला हुआ तो उन्हें लगा कि वह मरने वाले हैं। हमलावर ने उनके सिर और शरीर पर 12 से अधिक बार वार किया था।

भाषा योगेश शोभना

शोभना


लेखक के बारे में