अपने दो बच्चों और पत्नी की हत्या कर युवक ने उठाया ऐसा कदम, पुलिस ने देखा तो….
अपने दो बच्चों और पत्नी की हत्या कर युवक ने उठाया ऐसा कदम, पुलिस ने देखा तो....man took such step with wife and kids
Two and a half year old girl died due to snake bite
पुलमैन : man killed his with wife and kids : अमेरिका के पुलमैन क्षेत्र में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने दो बच्चों और पत्नी की हत्या कर खुद भी जान दे दी। मिशिगन शेरिफ कार्यालय ने यह जानकारी दी। कार्यालय ने एक बयान में कहा कि पुलिस को शनिवार दोपहर को एक घर में चार लोगों का शव मिला।
man killed his with wife and kids : मृत महिला के एक रिश्तेदार ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मृत महिला की पहचान 35 वर्षीय सिंडी क्लाउज और उसके दो बच्चों – उम्र 10 और 13 साल- के रूप में हुई है। पुलिस को शक है कि 34 वर्षीय रोजर काइल ने वारदात को अंजाम देकर अपनी भी जान दे दी।

Facebook



