इराक में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प में एक व्यक्ति की मौत

इराक में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प में एक व्यक्ति की मौत

इराक में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प में एक व्यक्ति की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: May 25, 2021 7:25 pm IST

बगदाद, 25 मई (एपी) इराक में प्रमुख कार्यकर्ताओं और पत्रकारों को निशाना बनाकर की गईं हत्याओं के विरोध में मंगलवार को बगदाद में हुए प्रदर्शन हुए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई झड़पों में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए।

शांतिपूर्ण ढंग से चल रहे प्रदर्शन के बाद शाम के समय तहरीर चौक पर हिंसा भड़क गई। इराकी सुरक्षा बलों ने दंगा रोधी पुलिस पर पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिये आंसू गैस के गोले दागे और गोलियां चलाईं। प्रत्यक्षदर्शियों और सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि एक प्रदर्शनकारी को गोली लगी और अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

 ⁠

एपी जोहेब प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में