अमेरिका के क्लीवलैंड में व्यक्ति ने पड़ोसियों पर की गोलीबारी, पांच की मौत

अमेरिका के क्लीवलैंड में व्यक्ति ने पड़ोसियों पर की गोलीबारी, पांच की मौत

अमेरिका के क्लीवलैंड में व्यक्ति ने पड़ोसियों पर की गोलीबारी, पांच की मौत
Modified Date: April 29, 2023 / 09:26 pm IST
Published Date: April 29, 2023 9:26 pm IST

ऑस्टिन (अमेरिका), 29 अप्रैल (एपी) अमेरिकी राज्य टेक्सास के क्लीवलैंड में एक व्यक्ति ने राइफल लेकर अपने पड़ोसियों पर गोली चलानी शुरू कर दी, जिससे आठ साल के एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि यह घटना रात में उस वक्त हुई जब मकान के पिछले हिस्से में गोलियां चला रहे व्यक्ति को उसके पड़ोसियों ने गोलीबारी बंद करने को कहा क्योंकि वे उस वक्त सोने का प्रयास कर रहे थे।

सैन जैसिंटो काउंटी के शेरिफ ग्रेग केपर्स ने कहा कि ह्यूस्टन से करीब 72 किलोमीटर उत्तर में क्लीवलैंड शहर में गोलीबारी की घटना के बाद अधिकारी 39 वर्षीय संदिग्ध की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संदिग्ध ने गोलीबारी में एआर राइफल का इस्तेमाल किया।

 ⁠

केपर्स ने कहा कि बहस के बाद पीड़ित परिवार के सदस्य पड़ोसी की दीवार तक चले गए और संदिग्ध को गोलीबारी बंद करने के लिए कहा। केपर्स के अनुसार, संदिग्ध ने उन्हें यह जवाब दिया कि यह उसका परिसर है। मृतकों में तीन महिलाएं हैं। केपर्स ने कहा कि मृतकों की उम्र आठ साल से 40 वर्ष के बीच है। मृतकों में सभी होंडुरास के नागरिक थे।

एपी आशीष पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में