मणिपुर: विस्फोट से दहला इंफाल पश्चिम का गांव

मणिपुर: विस्फोट से दहला इंफाल पश्चिम का गांव

मणिपुर: विस्फोट से दहला इंफाल पश्चिम का गांव
Modified Date: October 30, 2024 / 10:01 pm IST
Published Date: October 30, 2024 10:01 pm IST

इंफाल, 30 अक्टूबर (भाषा) इंफाल पश्चिम जिले का एक गांव बुधवार शाम को एक विस्फोट से दहल गया और लोगों में दहशत फैल गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि लामशांग थानांतर्गत कादंगबंद भाग-2 गांव में ओकराम हरिदास नामक व्यक्ति के घर के पास यह घटना घटी।

अधिकारियों के अनुसार विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ। घटना का कारण अभी पता नहीं चला है। इलाके में सुरक्षा बलों को भेजा गया है।

 ⁠

अधिकारियों ने कहा कि स्थानीय लोगों को और अधिक सुरक्षित स्थान पर भेजा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों का दावा है कि विस्फोट ड्रोन से किया गया, लेकिन इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है।

मणिपुर में पिछले साल मई में जातीय संघर्ष शुरू होने के बाद से कांगपोकपी जिले की तलहटी के पास स्थित कादंगबंद में ऐसे अनेक हमले देखे गए हैं।

यह गांव कोऊत्रुक से कुछ ही किलोमीटर दूर है जहां एक सितंबर को पहली बार ड्रोन बम से हमला किया गया था।

भाषा वैभव माधव

माधव


लेखक के बारे में