अमेरिका में कई भारतीयों पर भेदिया कारोबार का आरोप

अमेरिका में कई भारतीयों पर भेदिया कारोबार का आरोप

  •  
  • Publish Date - July 26, 2022 / 10:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

(योषिता सिंह)

न्यूयॉर्क, 26 जुलाई (भाषा) अमेरिका में भारतीय मूल के कई लोगों पर दो अलग-अलग कथित योजनाओं में भेदिया कारोबार करने का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि इसके जरिए उन्होंने अवैध रूप से 50 लाख डॉलर से अधिक का मुनाफा कमाया।

‘ल्यूमेंटम होल्डिंग्स’ के पूर्व मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी अमित भारद्वाज और उनके दोस्तों धीरेन कुमार पटेल (50), श्रीनिवास ककेरा (47), अब्बास सईदी (47) और रमेश चित्तोर (45) पर प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन) ने सोमवार को ये आरोप लगाए।

एसईसी ने आरोप लगाया कि कैलिफोर्निया में रहने वाले इन लोगों ने ‘ल्यूमेंटम होल्डिंग्स’ द्वारा दो कॉर्पोरेट अधिग्रहण घोषणाओं से पहले निवेश के जरिए अवैध रूप से 52 लाख डॉलर का मुनाफा कमाया।

एसईसी ने इन्वेस्टमेंट बैंकर बृजेश गोयल (37) और उनके दोस्त अक्षय निरंजन (33) पर भी भेदिया कारोबार का आरोप लगाया। दोनों न्यूयॉर्क के रहने वाले हैं।

एसईसी का आरोप है कि इन दोनों ने 2017 में चार अधिग्रहण घोषणाओं से पहले अवैध रूप से व्यापार करके 2,75,000 डॉलर से अधिक की कमाई की।

एसईसी के प्रवर्तन विभाग के निदेशक गुरबीर एस. गरेवाल ने कहा, ‘‘ …हम कदाचार को जड़ से खत्म करने के लिए अपने सभी विशेषज्ञों तथा उपकरणों का इस्तेमाल करने और सभी दोषियों को जवाबदेह ठहराने के लिए तैयार हैं, चाहे वे किसी भी उद्योग या पेशे से नाता रखते हों।’’

भाषा निहारिका सिम्मी

सिम्मी