मारिया कैरी ने लगवाया कोविड-19 रोधी टीका

मारिया कैरी ने लगवाया कोविड-19 रोधी टीका

  •  
  • Publish Date - April 4, 2021 / 07:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

लॉस एंजिलिस, चार अप्रैल (भाषा) गायिका मारिया कैरी ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली है।

कैरी ने एक वीडियो साझा कर यह जानकारी दी।

कई बार ग्रैमी पुरस्कार जीत चुकी गायिका ने इंस्ट्राग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह टीका लगवाते हुए दिख रही हैं।

इस वीडियो में वह कह रही हैं कि वह टीका लगवाने के लिए ‘‘ उत्साहित भी हैं और थोड़ी घबराई’’ हुई भी हैं।

कैरी ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। गायिका ने लोगों से टीका अवश्य लगवाने की अपील की।

भाषा स्नेहा सिम्मी

सिम्मी