मैक्सिको तट सोमवार तक तूफान आने की आशंका

मैक्सिको तट सोमवार तक तूफान आने की आशंका

मैक्सिको तट सोमवार तक तूफान आने की आशंका
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: October 23, 2021 9:48 pm IST

मैक्सिको सिटी, 23 अक्टूबर (एपी) प्रशांत महासागर में पैदा तूफान और मजबूत हो गया है और इसके सोमवार तक मैक्सिको के दक्षिणी तट से टकराने का अनुमान है।

अमेरिका के नेशनल हरिकेन सेंटर ने कहा कि तूफान के दौरान 115 मील प्रति घंटा (185 किलोमीटर प्रति घंटा) की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। अभी हवाओं की गति 75 मील प्रति घंटा तक (125 किलोमीटर प्रति घंटा) है। यह प्रति घंटा छह मील (नौ किलोमीटर) की रफ्तार से उत्तर व उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है।

नेशनल हरिकेन सेंटर ने चेतावनी दी कि तूफान के दौरान भारी बारिश और बाढ़ तथा भूस्खलन की घटनाएं हो सकती हैं।

 ⁠

एपी अविनाश माधव

माधव


लेखक के बारे में