Mexico City Earthquake: राष्ट्रपति कर रही थीं प्रेस कांफ्रेंस तभी आ गया 6.4 तीव्रता का भूकंप, झटकों से हिली राजधानी, देखें वीडियो

Mexico City Earthquake: नए साल के दूसरे दिन मेक्सिको में 6.5 तीव्रता का भूकंप आया। राजधानी मेक्सिको सिटी और गुयरेरो राज्य के कुछ हिस्सों में झटके महसूस हुए। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार कोई जनहानि नहीं हुई।

  •  
  • Publish Date - January 3, 2026 / 08:07 AM IST,
    Updated On - January 3, 2026 / 08:07 AM IST

Mexico City Earthquake / Image Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • 6.5 तीव्रता का भूकंप मेक्सिको सिटी और गुयरेरो में महसूस किया गया
  • राष्ट्रपति क्लॉडिया शीनबॉम और पत्रकार सुरक्षित बाहर निकले
  • शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार कोई जनहानि या बड़ा नुकसान नहीं हुआ

मेक्सिको: नए साल के दूसरे दिन ही अमेरिका के देश मेक्सिको में शुक्रवार शाम, मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी में 6.5 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र गुयरेरो राज्य के सैन मार्कोस क्षेत्र में था। राजधानी मेक्सिको सिटी और दक्षिण-पश्चिमी गुयरेरो राज्य के कुछ हिस्सों में इसकी झटके महसूस की गई। भूकंप की चेतावनी के कारण राष्ट्रपति क्लॉडिया शीनबॉम और प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद पत्रकारों को राष्ट्रपति महल से बाहर निकलना पड़ा, लेकिन कुछ देर बाद वे सुरक्षित महल में लौट आए। Mexico City Earthquake

Mexico City Earthquake  राष्ट्रपति ने की पुष्टि

इस भूकंप की पुष्टि राष्ट्रीय भूकंप सेवा ने की। राष्ट्रपति ने बताया कि भूकंप का केंद्र सैन मार्कोस में था, जो मेक्सिको सिटी से लगभग 230 किलोमीटर दूर है। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, मेक्सिको सिटी और गुयरेरो में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। फिलहाल इस भूकंप में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। Mexico City Earthquake

यह भी पढ़ें : 

भूकंप का केंद्र कहां था?

भूकंप का केंद्र गुयरेरो राज्य के सैन मार्कोस में था।

भूकंप की तीव्रता कितनी थी?

भूकंप की तीव्रता 6.5 मापी गई।

भूकंप में कोई हताहत हुआ है?

शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।