Mexico City Earthquake / Image Source : IBC24
मेक्सिको: नए साल के दूसरे दिन ही अमेरिका के देश मेक्सिको में शुक्रवार शाम, मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी में 6.5 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र गुयरेरो राज्य के सैन मार्कोस क्षेत्र में था। राजधानी मेक्सिको सिटी और दक्षिण-पश्चिमी गुयरेरो राज्य के कुछ हिस्सों में इसकी झटके महसूस की गई। भूकंप की चेतावनी के कारण राष्ट्रपति क्लॉडिया शीनबॉम और प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद पत्रकारों को राष्ट्रपति महल से बाहर निकलना पड़ा, लेकिन कुछ देर बाद वे सुरक्षित महल में लौट आए। Mexico City Earthquake
इस भूकंप की पुष्टि राष्ट्रीय भूकंप सेवा ने की। राष्ट्रपति ने बताया कि भूकंप का केंद्र सैन मार्कोस में था, जो मेक्सिको सिटी से लगभग 230 किलोमीटर दूर है। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, मेक्सिको सिटी और गुयरेरो में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। फिलहाल इस भूकंप में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। Mexico City Earthquake
#Sismo Ciudad De México
Así se vivió el Sismo Magnitud 6.5 en las Instalaciones del Metro Ciudad de México. @Claudiashein#Temblor #AlertaSismica pic.twitter.com/yODr2rLJHS
— ClarOscuro Noticias (@ClarOscuroNews) January 2, 2026