मेक्सिको ने मादक पदार्थ तस्करी गिरोहों के 37 लोगों को अमेरिका को सौंपा

मेक्सिको ने मादक पदार्थ तस्करी गिरोहों के 37 लोगों को अमेरिका को सौंपा

मेक्सिको ने मादक पदार्थ तस्करी गिरोहों के 37 लोगों को अमेरिका को सौंपा
Modified Date: January 21, 2026 / 01:19 pm IST
Published Date: January 21, 2026 1:19 pm IST

मेक्सिको सिटी, 21 जनवरी (एपी) मेक्सिको के सुरक्षा मंत्री ने मंगलवार को कहा कि उनके देश ने मादक पदार्थ तस्करी गिरोहों के 37 और सदस्यों को अमेरिका को सौंप दिया है।

यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब ट्रंप प्रशासन सीमा पार मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आपराधिक नेटवर्कों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने के लिए विभिन्न सरकारों पर दबाव बढ़ा रहा है।

मेक्सिको के सुरक्षा मंत्री उमर गार्सिया हारफुच ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि जिन लोगों को भेजा गया है, वे ‘शातिर अपराधी थे और देश की सुरक्षा के लिए वास्तविक खतरा’ बने हुए थे।

 ⁠

यह एक साल से भी कम समय में तीसरी बार है जब मेक्सिको ने हिरासत में लिए गए तस्करों को अमेरिका भेजा है, क्योंकि देश अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से बढ़ते दबाव और धमकियों का सामना कर रहा है।

सुरक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार अब तक ‘‘कुल 92 लोगों को अमेरिका भेज चुकी है।’’

मेक्सिको के अधिकारियों द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में हथकड़ी लगे कैदियों की एक कतार दिखाई दे रही है, जिन्हें भारी हथियारों से लैस नकाबपोश सुरक्षाकर्मियों ने घेर रखा है और उन्हें मेक्सिको सिटी के बाहरी इलाके स्थित एक हवाई अड्डे पर एक सैन्य विमान में चढ़ाया जा रहा है।

इस बीच, अमेरिकी विदेश मंत्रालय और न्याय मंत्रालय ने इस पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

एपी शोभना मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में