ट्रंप प्रशासन के साथ समझौते के तहत अमेरिका गए हैं सिनाओला गिरोह के परिवार के सदस्य : मेक्सिको

ट्रंप प्रशासन के साथ समझौते के तहत अमेरिका गए हैं सिनाओला गिरोह के परिवार के सदस्य : मेक्सिको

ट्रंप प्रशासन के साथ समझौते के तहत अमेरिका गए हैं सिनाओला गिरोह के परिवार के सदस्य : मेक्सिको
Modified Date: May 14, 2025 / 02:49 pm IST
Published Date: May 14, 2025 2:49 pm IST

मेक्सिको सिटी, 14 मई (एपी) मेक्सिको के सुरक्षा प्रमुख ने इस बात की पुष्टि की है कि सिनाओला गिरोह के पूर्व प्रमुख के बेटे और ट्रंप प्रशासन के बीच हुए समझौते के तहत गिरोह से जुड़े एक परिवार के 17 सदस्यों को पिछले सप्ताह अमेरिका में प्रवेश दिया गया।

सुरक्षा प्रमुख उमर गार्सिया हरफुक ने मंगलवार को एक स्वतंत्र पत्रकार लुइस कैपारो की खबर की पुष्टि की, जिसमें कहा गया है कि साल 2023 में अमेरिका प्रत्यर्पित किए गए ओविडियो गुजमेन लोपेज के परिवार के सदस्य अमेरिका चले गए हैं।

गुजमेन लोपेज उन भाइयों में से एक हैं जो कुख्यात कैपो जोआक्विन ‘एल चापो’ गुजमेन के अमेरिका में कैद होने के बाद एक गुट चला रहे हैं। वीडियो में परिवार के सदस्यों को अपने सूटकेस के साथ तिजुआना से सीमा पार करके वहां इंतजार कर रहे अमेरिकी एजेंटों के पास जाते हुए देखा गया है।

 ⁠

पिछले सप्ताह अटकलें थीं कि गुजमेन लोपेज 2023 में प्रत्यर्पित होने के बाद अमेरिका में मादक पदार्थों की तस्करी के कई मामलों में दायर मुकदमों से बचने के लिए दोष स्वीकार करेगा।

गार्सिया हरफुक ने एक रेडियो साक्षात्कार में परिवार के सदस्यों के सीमा पार करने की पुष्टि की और कहा कि मैक्सिको के अधिकारियों को बताया गया था कि वे (परिवार के सदस्य) गुजमेन लोपेज और अमेरिकी सरकार के बीच बातचीत के बाद वहां गए हैं।

एपी

जोहेब मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में