इस्तांबुल, पांच अक्टूबर (एपी) यूरोप के कई शहरों में लाखों लोगों ने फलस्तीनियों और गाजा तक सहायता सामग्री ले जाने वाले बेड़े के समर्थन में रविवार को मार्च निकाला।
तुर्किये में आयोजित कई प्रदर्शनों में से सबसे बड़ा प्रदर्शन इस्तांबुल में हुआ। एक वीडियो फुटेज में देखा गया कि विशाल भीड़ ऐतिहासिक हागिया सोफिया से गोल्डन हॉर्न के किनारे तक मार्च कर रही थी, जहां तुर्किये और फलस्तीनी झंडों के साथ दर्जनों नौकाओं ने उनका स्वागत किया।
मार्च में शामिल लोगों ने दोपहर की नमाज के बाद पूर्व बीजान्टिन कैथेड्रल (अब मस्जिद) के सामने फलस्तीनियों के प्रति मुस्लिम एकजुटता की अपील की।
यूरोप के कई शहरों में रविवार को ऐसे अन्य प्रदर्शन भी आयोजित किए गए थे, जिनका उद्देश्य सात अक्टूबर, 2023 को हमास के इजराइल पर हमले की दूसरी बरसी को चिह्नित करना था। इसी हमले के बाद गाजा में युद्ध शुरू हुआ था।
हमास द्वारा संचालित गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइली हमलों में अब तक 67,000 से अधिक फलस्तीनी मारे जा चुके हैं।
एपी
राखी प्रशांत
प्रशांत