अफगानिस्तान: ईरान से लौट रहे 70 से ज्यादा अफगान नागरिकों की बस दुर्घटना में मौत

अफगानिस्तान: ईरान से लौट रहे 70 से ज्यादा अफगान नागरिकों की बस दुर्घटना में मौत

अफगानिस्तान: ईरान से लौट रहे 70 से ज्यादा अफगान नागरिकों की बस दुर्घटना में मौत
Modified Date: August 20, 2025 / 02:52 pm IST
Published Date: August 20, 2025 2:52 pm IST

काबुल, 20 अगस्त (एपी) उत्तर-पश्चिमी अफगानिस्तान में ईरान से लौट रहे कम से कम 79 लोगों की बस दुर्घटना में मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मृतकों में 19 बच्चे भी शामिल हैं।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि दुर्घटना में दो लोग घायल भी हुए हैं।

 ⁠

‘टोलो न्यूज’ ने अधिकारी के हवाले से बताया कि दुर्घटना मंगलवार रात स्थानीय समयानुसार लगभग साढ़े आठ बजे हेरात प्रांत में हुई।

उन्होंने बताया कि बस एक ट्रक और एक मोटरसाइकिल से जा टकराई, जिससे भीषण आग लग गई और कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

पिछले कुछ महीनों में लगभग 18 लाख अफगानिस्तानी नागरिकों को ईरान से जबरन वापस भेजा गया है।

एपी जितेंद्र नरेश

नरेश


लेखक के बारे में