Abdul Rauf Azhar Dies: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में ढेर हुआ मौलाना मसूद अजहर का भाई रऊफ अजहर, कंधार प्लेन हाईजैक का था मास्टरमाइंड
Abdul Rauf Azhar Dies: 'ऑपरेशन सिंदूर' में ढेर हुआ मौलाना मसूद अजहर का भाई रऊफ अजहर / Image Source: X
- ऑपरेशन सिंदूर में 100 से ज्यादा आतंकवादी ढेर
- कंधार हाईजैक का मास्टरमाइंड और जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर था रऊफ अजहर
- भारत के सबसे मोस्ट वांटेड आतंकियों में शामिल था, लंबे समय से तलाश जारी थी
नई दिल्ली: Abdul Rauf Azhar Dies पहलगाम में हुए आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए भारत की ओर से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया जा रहा है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर हमला किया गया था। इस हमले में भारतीय जवानों ने 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया था। वहीं, अब खबर आ रही है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई कार्रवाई में आतंकवादी सरगना रऊफ अजहर भी मारा गया है। बता दें कि रऊफ अजहर कंधार प्लेन हाई जैक का मास्टरमाइंड था और मोस्ट वांटेड था।
Abdul Rauf Azhar Dies बता दें कि पूर्ववर्ती अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के दौरान आतंकियों ने भारत काठमांडू से दिल्ली आ रही इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC-814 को हाईजैक कर लिया था। इस विमान में 176 यात्री और 15 क्रू मेंबर सवार थे। हाईजैकर्स ने विमान को अमृतसर, लाहौर, दुबई, और अंत में अफगानिस्तान के कंधार ले गए, जहां उस समय तालिबान का शासन था। हाईजैकर्स ने विमान में सवार 27 यात्रियों को मार दिया था।
25 दिसंबर को विमान कंधार पहुंचा, जहां तालिबान ने मध्यस्थता की। हाईजैकर्स ने अपनी मांगें रखीं, जिसमें 36 आतंकवादियों की रिहाई, 200 मिलियन डॉलर, और मारे गए आतंकी सज्जाद अफगानी का शव शामिल था। लंबी बातचीत के बाद, भारत सरकार ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए 3 आतंकवादियों को रिहा करने का फैसला किया, जिनमें मौलाना मसूद अजहर (जैश-ए-मोहम्मद का संस्थापक), अहमद उमर सईद शेख और मुश्ताक अहमद जरगर शामिल थे।
कौन है अब्दुल रउफ अजहर?
अब्दुल रऊफ अजहर 1999 के कंधार प्लेन हाइजैक (IC-814) का मास्टरमाइंड था। वह जैश-ए-मोहम्मद के संस्थापक मौलाना मसूद अजहर का छोटा भाई था। रऊफ ने अपने भाई को भारतीय जेल से छुड़ाने के लिए हरकत-उल-मुजाहिदीन और ISI के साथ मिलकर हाइजैक की साजिश रची। उसने काठमांडू में ऑपरेशन की योजना बनाई और हाइजैकर्स, जिनमें उसका भाई इब्राहिम अतहर शामिल था, के साथ को-ऑर्डिनेट किया। रऊफ की भूमिका रणनीति निर्माण और निर्देश देने तक थी। बाद में वह जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हमलों में सक्रिय रहा। भारत में वह ‘मोस्ट वांटेड’ रहा है।
#BREAKING: Jaish e Muhammad Chief Rauf Asghar killed in Bhawalpur, Pakistan. Top Intelligence and Indian Army sources confirm to me. Rauf Asgar was the brother of Masood Azhar. He was one of rhe 14 family members of Masood Azhar killed in airstrikes.
Rauf was responsible for… pic.twitter.com/LXI6JosGh7
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) May 8, 2025

Facebook



