अमेरिका में सियासी ताकत हासिल करने के साथ ही मस्क की लोकप्रियता घटी: एपी एनओआरसी सर्वेक्षण

अमेरिका में सियासी ताकत हासिल करने के साथ ही मस्क की लोकप्रियता घटी: एपी एनओआरसी सर्वेक्षण

अमेरिका में सियासी ताकत हासिल करने के साथ ही मस्क की लोकप्रियता घटी: एपी एनओआरसी सर्वेक्षण
Modified Date: April 27, 2025 / 06:44 pm IST
Published Date: April 27, 2025 6:44 pm IST

वाशिंगटन, 27 अप्रैल (एपी) एलन मस्क ने दिग्गज कारोबारी और दूरदर्शी तकनीकी विशेषज्ञ के रूप में अपनी छवि बनाने के लिए वर्षों मेहनत की, आलोचकों और संशयवादियों को दरकिनार करते हुए वह पृथ्वी पर सबसे अमीर व्यक्ति बन गए।

लेकिन एसोसिएटेड प्रेस-एनओआरसी सेंटर फॉर पब्लिक अफेयर्स रिसर्च द्वारा कराए गए सर्वेक्षण के अनुसार, हाल के महीनों में अमेरिका की सत्ता में शक्तिशाली स्थान ग्रहण के बाद से उनकी लोकप्रियता में गिरावट आ रही है।

सर्वेक्षण के मुताबिक अमेरिका के सिर्फ 33 प्रतिशत वयस्क ही मस्क के बारे में सकारात्मक राय रखते हैं। मस्क को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संघीय सरकार का आकार घटाने और उसमें आमूलचूल परिवर्तन करने की जिम्मेदारी दी है। दिसंबर में कराए गए सर्वेक्षण में उनकी लोकप्रियता 41 प्रतिशत थी।

 ⁠

सर्वेक्षण में पाया गया कि लगभग दो-तिहाई वयस्कों का मानना ​​है कि पिछले कुछ महीनों के दौरान मस्क ने संघीय सरकार पर बहुत अधिक प्रभाव डाला है – हालांकि यह प्रभाव अब समाप्त हो रहा है। उम्मीद है कि अरबपति उद्यमी आने वाले सप्ताहों में अपना प्रशासनिक दायित्व छोड़ देंगे।

एपी धीरज प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में