‘स्पेससूट’ से पानी के रिसाव के बाद नासा ने अंतरिक्ष पर चहलकदमी की योजना रद्द की

‘स्पेससूट’ से पानी के रिसाव के बाद नासा ने अंतरिक्ष पर चहलकदमी की योजना रद्द की

‘स्पेससूट’ से पानी के रिसाव के बाद नासा ने अंतरिक्ष पर चहलकदमी की योजना रद्द की
Modified Date: June 25, 2024 / 10:07 am IST
Published Date: June 25, 2024 10:07 am IST

वाशिंगटन, 25 जून (एपी) अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ‘नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन’ (नासा) ने एक अंतरिक्ष यात्री के ‘स्पेससूट’ से पानी के रिसाव के बाद ‘अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन’ पर अंतरिक्ष में चहलकदमी की योजना रद्द कर दी गई।

‘स्पेससूट’ अंतरिक्ष में अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा पहना जाने वाला विशेष परिधान होता है।

अंतरिक्ष यात्रियों ट्रेसी डायसन और माइक बैरेट ने अंतरिक्ष स्टेशन के ‘एयरलॉक’ के ‘हैच’ को खोला तभी डायसन ने अपने ‘स्पेससूट’ की शीतलन प्रणाली से पानी के रिसाव की सूचना दी जिसके बाद अंतरिक्ष पर चलहकदमी की योजना रद्द कर दी गई।

 ⁠

बैरेट ने कहा, ‘यहां अब हर जगह पानी है।’

नासा ने बताया कि दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को कोई खतरा नहीं है।

इन अंतरिक्ष यात्रियों को खराब हो चुके एक संचार बॉक्स को हटाना था तथा अंतरिक्ष में घूमती प्रयोगशाला के बाहर से सूक्ष्मजीवों के नमूने एकत्र करने थे।

इस महीने की शुरुआत में भी एक अन्य अंतरिक्ष यात्री को ‘‘स्पेससूट में असुविधा’’ होने के बाद अंतरिक्ष में चहलकदमी के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था।

एपी शुभम सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में