एक रिसर्च के अनुसार अभी तक दुनियाभर के वैज्ञानिक अंतरिक्ष के रहस्यों को सिर्फ 5 फीसदी ही डीकोड कर सके हैं। जानकारी के मुताबिक बाकी के 95 प्रतिशत के बारे में जानने के लिए पूरी दुनिया में तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं। विश्व की सबसे बड़ी स्पेश एजेंसी नासा भी इस रिसर्ज में जुटी है। लेकिन मजेदार बात ये है कि नासा ने इस मिशन को लीड करने के लिए भारतीय मूल की अनिता सेन गुप्ता को चयनित किया है। अनिता एक एरोस्पेस इंज़ीनियर हैं, वो नासा के लेटेस्ट फ़ीजिक्स एक्सपेरिमेंट की प्रोजेक्ट मैनेजर हैं। अगर ये मिशन सफल रहता है तो ये भारतीयों के लिए गर्व की बात है।
Your primer for #coldatomlab from yours truly, cold atoms and hyperloops have physics in common. https://t.co/zEisByGRKL
— Dr. Anita Sengupta (@Doctor_Astro) May 21, 2018
बता दें कि इस मिशन के लिए नासा ब्रह्मांड का सबसे ठंडा स्पॉट बनाने जा रहा है।
अनिता इससे पहले कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों में अपना अहम योगदान दे चुकी हैं। वह कैल्टेक में जेट प्रोपल्सन प्रयोगशाला में कोल्ड एटम लेबोरेट्री प्रयोगशाला की प्रोजेक्ट मैनेजर रही हैं, और वर्तमान में वर्जिन हाइपरलोप वन में सिस्टम्स इंजीनियरिंग की वाइस प्रेसिडेंट हैं। अनिता के मुताबिक, हाइपरलोप वन प्रोजेक्ट सुरक्षा टेस्ट पास कर जाएगा और साल 2021 तक व्यावसायिक रूप से इसका ऑपरेशन शुरू हो जाएगा।
वेब डेस्क, IBC24