नवाज शरीफ सजा के खिलाफ लंबित अपीलों को नये सिरे से दायर करेंगे

नवाज शरीफ सजा के खिलाफ लंबित अपीलों को नये सिरे से दायर करेंगे

नवाज शरीफ सजा के खिलाफ लंबित अपीलों को नये सिरे से दायर करेंगे
Modified Date: October 22, 2023 / 08:56 pm IST
Published Date: October 22, 2023 8:56 pm IST

इस्लामाबाद, 22 अक्टूबर (भाषा) पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पाकिस्तान लौटने पर एवेनफील्ड अपार्टमेंट और अल-अजीजिया भ्रष्टाचार मामलों में अपनी सजा के खिलाफ लंबित अपीलों को नये सिरे से दायर करने के लिए आवेदनों पर हस्ताक्षर किए।

तीन बार के प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख 73 वर्षीय शरीफ लंदन में आत्म-निर्वासन में चार साल बिताने के बाद शनिवार को पाकिस्तान लौट आए।

शरीफ ने शनिवार को इस्लामाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आवेदनों पर हस्ताक्षर किए।

 ⁠

पीएमएल-एन के एक वकील ने डॉन अखबार को बताया कि उनकी कानूनी टीम द्वारा तैयार आवेदन इस्लामाबाद उच्च न्यायालय की खंडपीठ में दायर किए जाएंगे और इस पर 24 अक्टूबर को सुनवाई होने की संभावना है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि शरीफ की कानूनी टीम गिरफ्तारी से संरक्षण के मद्देनजर जमानत के लिए एक याचिका भी दायर करेगी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके अलावा, शरीफ को उसी दिन जवाबदेही अदालत के सामने भी पेश होना है।

पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ को एवेनफील्ड और अल-अजीजिया मामलों में दोषी ठहराया गया था और तोशाखाना वाहन मामले में भगोड़ा घोषित किया गया था, जो इस्लामाबाद जवाबदेही अदालत के समक्ष लंबित है।

जब शरीफ 2019 में चिकित्सा आधार पर ब्रिटेन के लिए रवाना हुए, तब वह इन मामलों में जमानत पर थे।

भाषा शफीक नरेश

नरेश


लेखक के बारे में