नेपाल: प्रधानमंत्री कार्की, पूर्व प्रधानमंत्री ओली, देउबा ने अनुकूल माहौल बनाने का संकल्प किया
नेपाल: प्रधानमंत्री कार्की, पूर्व प्रधानमंत्री ओली, देउबा ने अनुकूल माहौल बनाने का संकल्प किया
(शिरीष बी प्रधान)
काठमांडू, 23 दिसंबर (भाषा) नेपाल की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की, पूर्व प्रधानमंत्रियों और तीन प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं शेर बहादुर देउबा, के पी शर्मा ओली और पुष्प कमल दहाल ‘‘प्रचंड’’ ने पांच मार्च को होने वाले आम चुनाव के लिए ‘अनुकूल’ माहौल बनाने का मंगलवार को संकल्प लिया।
आठ और नौ सितंबर के ‘जनरेशन जेड’ आंदोलन के परिणामस्वरूप ओली के नेतृत्व वाली तत्कालीन सरकार सत्ता से हट गई थी और उसके बाद कार्यवाहक सरकार का गठन हुआ था। सरकार गठन के बाद शीर्ष राजनीतिक नेताओं और प्रधानमंत्री कार्की के बीच यह पहली बैठक थी।
राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल की पहल पर आयोजित संयुक्त बैठक में हिमालयी देश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति और आगामी आम चुनाव पर चर्चा हुई।
इस बैठक में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री कार्की, पूर्व प्रधानमंत्री एवं नेपाली कांग्रेस अध्यक्ष देउबा, नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत मार्क्सवादी-लेनिनवादी) अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री ओली तथा पूर्व प्रधानमंत्री एवं नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी के समन्वयक ‘प्रचंड’ उपस्थित थे।
राष्ट्रपति के प्रेस सलाहकार किरण पोखरेल के अनुसार, शीर्ष नेताओं ने आगामी आम चुनाव के लिए अनुकूल माहौल बनाने पर सहमति जतायी।
नेपाल के राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार, उन्होंने अनुकूल चुनावी माहौल बनाने के लिए गहन चर्चा हेतु जल्द ही प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर एक बैठक आयोजित करने पर भी सहमति जतायी।
बैठक के दौरान राष्ट्रपति ने कहा कि ‘जनरेशन जेड’ आंदोलन के बाद देश में उत्पन्न हुई गंभीर और संवेदनशील स्थिति से निपटने के उपाय के रूप में चुनाव की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा, ‘इसलिए देश की गंभीर स्थिति को ध्यान में रखते हुए आगामी चुनाव को सफल बनाना हम सभी का कर्तव्य है।’
भाषा अमित माधव
माधव

Facebook



