(शिरिष बी प्रधान)
काठमांडू, 30 जनवरी (भाषा) नेपाल में नए राष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए नौ मार्च को मतदान होगा। देश के निर्वाचन आयोग ने सोमवार को यह घोषणा की।
नेपाल की मौजूदा राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी का कार्यकाल 12 मार्च को समाप्त हो रहा है।
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक राष्ट्रपति के लिए मतदान नौ मार्च को होगा।
आयोग ने 17 मार्च को उप राष्ट्रपति का चुनाव कराने का फैसला किया है। यह चुनाव मौजूदा उप राष्ट्रपति नंद बहादुर पुन के सेवानिवृत्त होने के दिन होगा।
अधिसूचना के मुताबिक निर्वाचन आयोग राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदाताओं की सूची 22 फरवरी को जारी करेगा।
राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए 25 फरवरी को नामांकन दाखिल किए जाएंगे। इसी प्रकार उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए नामांकन दाखिल करने की तारीख 11 मार्च तय की गई है।
दोनों पदों के लिए पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक मतदान होगा।
नियमों के मुताबिक राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति का चुनाव पांच साल के कार्यकाल के लिए होता है।
वर्ष 2015 में लागू संविधान के मुताबिक राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति का चुनाव निर्वाचन मंडल करता है जिसमें संघीय संसद के दोनों सदन और सात प्रांतीय विधानसभाओं के सदस्य होते हैं। संसद और विधानसभाओं के सदस्यों के मतों का मूल्य अलग-अलग होता है।
भाषा धीरज माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)