नेपाल : राजशाही समर्थकों के प्रदर्शन के दौरान मारे गए मीडियाकर्मी को श्रद्धांजलि दी गई
नेपाल : राजशाही समर्थकों के प्रदर्शन के दौरान मारे गए मीडियाकर्मी को श्रद्धांजलि दी गई
काठमांडू, 29 मार्च (भाषा) नेपाल में राजशाही समर्थकों की ओर से किए गए हिंसक प्रदर्शन में मारे गए एक मीडियाकर्मी को शनिवार को सैकड़ों पत्रकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
राजधानी काठमांडू के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को उस समय तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जब राजशाही समर्थक प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया, एक राजनीतिक दल के कार्यालय में तोड़फोड़ की, वाहनों में आग लगा दी और तिनकुने इलाके में दुकानों में लूटपाट की।
सुरक्षाकर्मियों और राजशाही समर्थक प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में एक टीवी चैनल के कैमरामैन सुरेश रजक समेत दो लोग मारे गए थे और 110 अन्य घायल हो गए थे।
‘एवेन्यूज टेलीविजन’ से जुड़े रजक का पूरी तरह से जला हुआ शव उस घर से बरामद किया गया था, जिसमें राजशाही समर्थक प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार शाम आग लगा दी थी।
नेपाली पत्रकार महासंघ (एफएनजे) ने राजधानी के मैतीघर मंडला में आयोजित रैली के दौरान रजक की मौत मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
भाषा पारुल देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



