Nepal Zen G Protest: नेपाल के एयरपोर्ट में फंसे रायपुर के लोग.. निकले थे कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर, हिंसा में अब तक 22 की मौत

नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने उस डीएसपी की पीट-पीटकर हत्या कर दी है जिसने प्रदर्शनकारियों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया था। बकौल प्रदर्शनकारी, डीएसपी ने ही फायरिंग का आदेश दिया था जिसमें कम-से-कम 19 लोगों की मौत हुई थी।

  •  
  • Publish Date - September 10, 2025 / 11:37 AM IST,
    Updated On - September 10, 2025 / 11:38 AM IST

Nepal Zen G Protest || Image- Al Jazeera file

HIGHLIGHTS
  • काठमांडू एयरपोर्ट पर रायपुर के यात्री फंसे
  • ज़ेन जी आंदोलन में अब तक 22 की मौत
  • प्रधानमंत्री ओली ने पद से इस्तीफा दिया

Nepal Zen G Protest: काठमांडू: सोशल मीडिया की बहाली को लेकर शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन अब नेपाल में पूरी तरह से हिंसा का रूप ले चुका है। इस हिंसा में कल जहां 19 लोगों की मौत हुई थी तो आज यह सांख्य बढ़कर 22 तक पहुँच गई है। सम्भावना जताई जा रही थी कि, सोशल मीडिया से प्रतिबन्ध वापस लेने के बाद विरोध थम जायेगा लेकिन प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया था बावजूद इसके नेपाल में बड़े पैमाने पर हिंसा जारी है। रेल, बस और हवाई सेवाएं ठप्प हो गई है।

READ MORE: 8th Pay Commission Pension Increase: 8वें वेतनमान में पेंशनर्स हो जायेंगे मालामाल.. 30 हजार से बढ़कर 75000 हो जाएगी बेसिक पेंशन की राशि!..

रायपुर के लोग भी फंसे

इस बीच खबर है कि, नेपाल की राजधानी काठमांडू में रायपुर के कई लोग फंसे हुए है। ये सभी पिछले दिनों मानसरोवर यात्रा पर गए हुए थे। इस बीच हिंसा के बाद काठमांडू एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया था। सभी रायपुर के लोग एयरपोर्ट पर ही है। सम्भावना यह भी जताई जा रही है कि नेपाल के पूर्व पीएम ओली इसी हवाई अड्डे में छिपे हुए है।

मीडिया संस्थान के दफ्तर को फूँका

Nepal Zen G Protest: हिंसा से जल रहे नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने कल मंगलवार को मेनस्ट्रीम मीडिया संस्थान कांतिपुर का ऑफिस जला दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कांतिपूर पब्लिकेशन और काठमांडू पोस्ट नेपाल सरकार के भ्रष्टाचार को छुपाती थी। मीडिया संस्थान पर इसका गुस्सा फूट पड़ा है।

संकट के समाधान के लिए बातचीत की अपील

इसके पहले नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने मंगलवार को सभी पक्षों से संयम बरतने और संकट के समाधान के लिए बातचीत की अपील की। उन्होंने कहा, ‘देश एक कठिन परिस्थिति से गुजर रहा है।’ उन्होंने आंदोलनकारी समूह ‘जेन जी’ समेत सभी से शांतिपूर्ण समाधान निकालने के लिए सहयोग करने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा, ‘चूंकि प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली का इस्तीफा पहले ही स्वीकार कर लिया गया है, इसलिए मौजूदा गतिरोध का समाधान निकालने के लिए देश, जनता और लोकतंत्र से प्रेम करने वाले सभी पक्षों के सहयोग की आवश्यकता है।’

पुलिस कार्रवाई में कम से कम 22 लोगों की मौत

Nepal Zen G Protest: सोमवार को शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान पुलिस कार्रवाई में अबतक कम से कम 22 लोगों की मौत के बाद ओली के इस्तीफ़े की मांग करते हुए सैकड़ों प्रदर्शनकारी उनके कार्यालय में घुसकर नारे लगाने लगे, जिसके बाद प्रधानमंत्री ओली ने मंगलवार को पद से इस्तीफा दे दिया। स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। प्रदर्शनकारियों को विभिन्न सरकारी कार्यालयों पर कब्ज़ा करते और तोड़फोड़ करते देखा गया। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति कार्यालय की इमारत में भी तोड़फोड़ की और आग लगा दी।

READ ALSO: CG Home Guard Suspend: छत्तीसगढ़ के इस जिले में होमगार्ड के 6 सैनिक सस्पेंड.. जिला सेनानी ने जारी किया आदेश, वायरल हुआ था यह वीडियो..

डीएसपी की हत्या

नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने उस डीएसपी की पीट-पीटकर हत्या कर दी है जिसने प्रदर्शनकारियों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया था। बकौल प्रदर्शनकारी, डीएसपी ने ही फायरिंग का आदेश दिया था जिसमें कम-से-कम 19 लोगों की मौत हुई थी। नेपाल में सोशल मीडिया पर सरकार द्वारा लगाए गए बैन को लेकर हिंसक प्रदर्शन जारी है।

Q1. नेपाल में ज़ेन जी आंदोलन क्यों हो रहा है?

सरकार द्वारा सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के विरोध में ज़ेन जी समूह ने आंदोलन शुरू किया।

Q2. क्या काठमांडू एयरपोर्ट अभी भी बंद है?

हिंसा और सुरक्षा कारणों से काठमांडू एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

Q3. क्या रायपुर के सभी लोग सुरक्षित हैं?

जी हां, सभी रायपुर के यात्री एयरपोर्ट पर सुरक्षित बताए जा रहे हैं।